सिंपल एनर्जी की अगली तिमाही में दो किफायती दाम के ई-स्कूटर उतारने की योजना, जानिए क्या होगी कीमत

मुंबई: इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी अगली तिमाही में दो नए ई-स्कूटर पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के संस्थापक सुहास राजकुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इन ई-स्कूटर का दाम उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक होगा. राजकुमार ने कहा कि कम कीमत के ई-स्कूटर के साथ कंपनी अपनी प्रस्तावित 10 करोड़ डॉलर का कोष जुटाने की योजना के तहत न केवल मौजूदा निवेशकों को कायम रख पाएगी, बल्कि वह संस्थागत निवेशकों को भी जोड़ पाएगी.

कंपनी ने पिछले महीने अपना पहला प्रीमियम ई-स्कूटर सिंपल वन पेश किया था, जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपये है. सात जून से कंपनी ने बेंगलुरु में चरणबद्ध तरीके से इस स्कूटर की आपूर्ति शुरू कर दी है. सिंपल वन के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजकुमार ने कहा कि कम कीमत के ई-स्कूटर की शुरुआत अगले तीन साल में तीन स्कूटर के पोर्टफोलियो की कंपनी की योजना का हिस्सा है. इसके अलावा अगले तीन साल में कंपनी एक परफॉर्मेंस बाइक और संभवत एक चार पहिया वाहन भी लाना चाहती है. सोर्स भाषा