जयपुर : SMS ट्रोमा सेंटर अग्निकांड के 72 घंटे के भीतर हालात सामान्य होने लगे हैं. SMS अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी और ट्रोमा प्रभारी डॉ. बीएल यादव के प्रयासों से 2 ओटी फिर से फंक्शनल हो गई है.
देर शाम शुरू हुए 1 और 2 नंबर ऑपरेशन थिएटर में ऑर्थोपेडिक के केस चल रहे हैं. ट्रोमा प्रभारी डॉ. यादव का दावा है कि एक सप्ताह के भीतर काफी चीजें पहले की तरह सामान्य हो जाएंगी. हालांकि घटना में क्षतिग्रस्त हुए ICU को शुरू होने में कुछ समय लगेगा.