SA vs SL: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर

SA vs SL: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. हाईस्कोरिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 102 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 428 रन स्कोर बोर्ड पर लगाय़े और इसके साथ ही टीम ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बना दिया है. 

साउथ अफ्रीका ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले साल 2015 की टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसे अब साउथ अफ्रीका ने तोड़ दिया है. इसके साथ पहली बार किसी टीम का तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेल कर रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. टीम की ओर से डी कॉक ने 84 गेंद में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 100 रन की शतकीय पारी खेली. वैन डेर डुसेन ने 110 गेंद में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाये. मार्कराम ने 54 गेंद में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 106 रन बनाये. इस तरह टूर्नामेंट में पहली बार किसी एक टीम से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े. 

डी कॉक और मार्करम समेत तीन बल्लेबाजों ने जड़ा शतकः
मुकाबले में टॉस हार कर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां टीम की ओर से तीन शतकीय पारी खेली गयी. ओपनिंग करने उतरे डी कॉक ने 84 गेंद में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 100 रन की शतकीय पारी खेली. वैन डेर डुसेन ने 110 गेंद 108 रन बनाये. मार्कराम ने 54 गेंद में 106 रन बनाये. जिसके चलते टीम कुल 50 ओवर में 428 रन लगाने में सफल हुई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही. हालांकि मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी संभालने आये कुशल मेंडिस ने 42 गेंद में 76 रन बनाये. जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर असलंका ने बनाया. खिलाड़ी ने 65 गेंद में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रन बनाये. दासुन शनाका ने 62 गेंद में 68 रन बनाकर वापस लौट गये. इसका नतीजा ये हुआ की टीम महज 326 रनों पर ढ़ेर हो गयी.