रबी 2024-25 फसलों की बुआई आंकड़ा जारी, लक्ष्य के मुकाबले अब तक 72.13 प्रतिशत हुई बुआई

रबी 2024-25 फसलों की बुआई आंकड़ा जारी, लक्ष्य के मुकाबले अब तक 72.13 प्रतिशत हुई बुआई

जयपुर: रबी 2024-25 फसलों की अब तक का बुआई आंकड़ा जारी हो गया है. इस बार बुआई लक्ष्य के मुकाबले अब तक 72.13 प्रतिशत हुई हुई है. गेहूं की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 57.91 प्रतिशत हुई है.

जौ की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 76.14 प्रतिशत हुई है. चने की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 82.37 प्रतिशत हुई है. सरसों की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 78.14 प्रतिशत हुई है. तारामीरा की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 32.41 प्रतिशत हुई है.

प्रदेश में बुआई का आंकड़ा पिछले साल से आगे निकल गया है. 1 करोड़ 19 लाख 95 हजार हैक्टेयर बुआई का लक्ष्य रखा गया है.