नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल का फाइनल रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. ऐसे में जो उम्मीदवार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं वे अपना परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से देख सकते.
एसएससी सीएचएसएल के अंतिम परिणाम में कुल 3242 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. जिन्हें केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों, मंत्रालयों, और विभागों में नौकरी दी जाएगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार शॉर्टलिस्टेड/नॉन-शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 11 अगस्त 2023 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
ऐसे करें चेकः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट टैब पर जाएं.
सीएचएसएल अंतिम परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.