जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज बजट पारित हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वित्त विधेयक पर बहस का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास बजट की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं है. हम 2047 के विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हम विकसित भारत के विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष को अपनी पार्टी का अंधकार दिख रहा है. नेता प्रतिपक्ष का कंपटीशन डोटासरा जी से हैं. झूठ और भ्रम के बारे में स्थिति स्पष्ट करना जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 जून को लोकतंत्र का गला घोंटा गया था. हम लोकतंत्र में पूरा विश्वास रखते हैं. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान नहर का नाम 1984 में बदलकर इंदिरा गांधी नहर कर दिया गया. कांग्रेस ने राजनीतिक फायदे के लिए नहर का नाम बदला था. कांग्रेस में केवल एक ही परिवार की भक्ति करने की परंपरा है. अन्नपूर्णा रसोई का नाम बदलकर इंदिरा गांधी कर दिया गया. कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण विद्युत कंपनियां खतरे में आ गई.
कांग्रेस के समय में ही विद्युत कंपनियां दिवालिया पन में पहुंच गई :
उन्होंने कहा की नेता प्रतिपक्ष ने एक बात सच-सच भी कही की हमारे प्रदेश में कंपनियां इसलिए भी नहीं आ रही क्योंकी हमारे प्रदेश में बिजली और पानी नहीं है. लेकिन यह कांग्रेस के पांच साल के शासन की अविवेकपूर्ण नीतियों का ही परिणाम है. इनके समय में ही राज्य की विद्युत कंपनियां दिवालिया पन में पहुंच गईं. जहां वर्ष 2018-19 में विद्युत कंपनियां 2607 करोड़ रुपए के लाभ में थीं. परंतू वर्ष 2023- 24 में विद्युत कंपनियों पर लगभग 91 हजार करोड़ रुपए का ऋणभार हो गया है.
कांग्रेस शासन में पंचायतीराज में कोई काम नहीं हुआ :
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में पंचायतीराज में कोई काम नहीं हुआ. अटल सेवा केंद्र का नाम बदलकर राजीव गांधी केंद्र रख दिया. हमारी सरकार में ज्यादा सड़कों का निर्माण हुआ. कांग्रेस के शासन में राजसमंद में मेडिकल कॉलेज नहीं बना. केंद्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए PM का उपहास उड़ाया. कांग्रेस ने भामाशाह योजना का नाम बदलकर जनाधार कर दिया. भाजपा सरकार में महिलाओं के जनधन खाते खोले गए. आज केंद्र से गया पूरा पैसा आम जनता तक पहुंचता है. देश के प्रधानमंत्री दिन-रात काम कर रहे हैं. पिछली सरकार में 1 रुपया जाते-जाते 10 पैसा रह जाता था.
कांग्रेस ने गरीबी नहीं हटाई गरीबों को और गरीब बना दिया :
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस ने गरीबी नहीं हटाई गरीबों को और गरीब बना दिया. मोदी सरकार में कोरोना काल में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन. PM मोदी के नेतृत्व में लोग गरीबी से बाहर आए है. आज विदेशों में भारत का डंका बज रहा है. कांग्रेस के शासन काल में अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी.
कांग्रेस अपनी नाकामी केंद्र के कामों में ना ढूंढे :
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस से किसी ने पूछा, कितने नंबर आए तो बोले 99, पूछा, कितने में से आए तो कहने लगे, यह नहीं बताएंगे. उनको यह नहीं पता कि पास होने के लिए 33% चाहिए. कांग्रेस अपनी नाकामी केंद्र के कामों में ना ढूंढे. गलती ढूंढने की शुरुआत खुद से होनी चाहिए. कांग्रेस को जनता ने विपक्ष में बैठाकर संदेश दे दिया.
मुख्यमंत्री ने कविता सुनाकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर निशान साधा :
"पेपरलीक इतने हुए कितने करूं बखान'
'पास हुए परिवारजन क्या-क्या करूं बयान'
'खूब करी मेहमान नवाजी अपनी सरकार बचाने को '
'जनता का पैसा लुटवाया अपना राज बचाने को '
'अपने स्वार्थ के खातिर अपनों को ही दी गाली '
'केवल अपना ध्यान रखा,सिर्फ भरी रहे मेरी थाली'
'अब जनसेवक जन सजग,बगुला भगत को करनी का दंड मिलेगा पूरा-पूरा'
सीएम ने कहा कि 44 साल में किसी भी कांग्रेस नेता ने यमुना जल के लिए पत्र नहीं लिखा. हम युवाओं के भविष्य और रोजगार के लिए चिंतित है. लेकिन कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है. सदन को गुमराह करने की आवश्यकता नहीं है. मैं ब्रज भूमि से आता हूं, मेरी श्री कृष्ण में अटूट आस्था है. श्री कृष्ण के सुदर्शन चक्र से कोई नहीं बच पाएगा. हमने पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की है. अभी छोटी मछलियां जाल में आई, बड़ी मछलियों का इलाज बाकी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में प्रदेश एक दिशा में आगे बढ़ गया. महिला अत्याचार दुष्कर्म के मामले में प्रदेश को नंबर एक पर ले आए थे. लोग कहते हैं कि विधानसभा में ऐसे लोग हैं जो मर्दों का प्रदेश बताते हैं. भाजपा के शासन में प्रदेश में SC-ST अत्याचार में कमी आई है. प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता को राहत देना हमारी पहली प्राथमिकता है.
5 साल में हम 4 लाख युवाओं को रोजगार देंगे:
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 5 साल में हम 4 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. 4117 पदों की कनिष्ठ लिपिक भर्ती, 2500 कनिष्ठ अनुदेशक. 3415 सूचना सहायक की भर्ती, 24000 सफाई कर्मी की भर्ती, हमारे कार्यकाल में 45000 भर्तियों के विज्ञापन जारी कर चुके है. सरकार 20 हजार को नियुक्ति दे चुकी है. ERCP के लिए अब तक जो हुआ भाजपा की सरकारों ने किया.
विपक्ष में हेट स्पीच की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है:
उनहोंने आगे कहा कि केंद्रीय नेतृत्व प्रसन्न हो या ना हो लेकिन इस तरह टिप्पणी उचित नहीं. हमारे देश में भी विपक्ष में हेट स्पीच की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. संवेदनशील मुद्दों को ध्यान में रखकर बात की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि सदन की गरिमा बनाकर रखते हुए सार्थक चर्चा करें. प्रधानमंत्री गरीब पिछड़े अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति की दिन-रात सेवा में लगे हैं. स्व. राजीव गांधी ने कहा था भारत सरकार ₹1 गरीब के लिए भेजती है. तो उसमें से केवल 15 पैसा ही लोगों तक पहुंच पाता है. यह बात पुरानी हुई अब पूरा पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचता है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सदन में कई बड़ी घोषणाओं का भी ऐलान किया.
CM भजनलाल शर्मा ने की बड़ी घोषणा
- 1000 करोड़ की राशि से प्रदेशभर में बिछेगा सड़कों का जाल
- 10 हजार आबादी वाले गांवों में सीमेंट कंक्रीट की रोड बनाने का ऐलान
- बीकानेर,भारतपुर UIT में अर्बन डवलपमेंट और अथॉरिटी गठन की घोषणा
- जयपुर की द्रव्यवती नदी के लिए बनाई जाएगी नई योजना
- बालोतरा,पाली के ट्रीटमेंट वाटर को औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए लाइन बिछाने का ऐलान
- 45 किलोमीटर की लाइन बिछाने का किया ऐलान
- 450 करोड़ की लागत से पेयजल कार्य कराए जाएंगे प्रदेशभर में
- 15 करोड़ 50 लाख की राशि पानी की क्वालिटी सुधार पर खर्च होगी
- कुसुम योजना में 2,000 मेगावॉट बिजली उत्पादन करवाए जाने का ऐलान
- युवाओं को मिलने वाली रोजगार ऋण राशि की सीमा 2 करोड़ तक करने की घोषणा
- भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया का किया जाएगा सरलीकरण
- चतुर्थ श्रेणी भर्ती के नियमों में होगा बदलाव
- 35% अंक प्राप्त करने वाले SC/ST विद्यार्थी दे सकेंगे प्रतियोगिता परीक्षा
- सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा होगी 40%
- श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज में कैंसर की आधुनिक यूनिट बनाए जाने का ऐलान
- इलेक्टोपैथी बोर्ड के लिए 5 करोड़ की राशि दिए जाने की घोषणा
- सभी राशन कार्ड धारकों को 450 रुपए में LPG सिलेंडर देने का ऐलान
- मुख्यमंत्री ने पंजीकृत गौशालाओं को 10% अनुदान राशि बढ़ाकर दिए जाने का किया ऐलान
- मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए किया ऐलान
- 100 नए अभय कमांड सेंटर बनाए जाने का किया ऐलान
- मुख्यमंत्री ने अग्निवीर सैनिकों को राजस्थान की सुरक्षा एजेंसी में भर्ती दिए जाने का किया ऐलान
- 70 से 75 साल के पेंशनधारियों को 5 % अतिरिक्त भत्ता देगी राज्य सरकार किया ऐलान
- विधायकों के वेतन और भक्तों में हर साल होगी बढ़ोतरी इसे लेकर बनाए जाएंगे नियम
- नए बने विधायक आवास के रूफटॉप में लगाया जाएगा सोलर ऊर्जा प्लांट
- फलौदी में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा
- पंजीकृत गौशालाओं को 10% अनुदान राशि बढ़ाकर दिए जाने का ऐलान
- प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बड़ी घोषणा
- CM ने 100 नए अभय कमांड सेंटर बनाए जाने का किया ऐलान
- प्रदेश में 150 बीज बैंक बनाए जाएंगे
- अग्निवीरों को राजस्थान की सुरक्षा एजेंसी में भर्ती किए जाने का ऐलान
- राजस्थान में एम्स की तर्ज पर रिम्स बनाने की घोषणा
- कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को लेकर घोषणा
- कमेटी की सिफारिश को लागू किए जाने की घोषणा
- 1 सितंबर, 2024 से लागू किए जाने का मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
- 70 से 75 साल के पेंशनधारियों को अतिरिक्त भत्ता देगी राज्य सरकार
- 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देगी भजनलाल सरकार
- प्रदेश की बार एसोसिएशन को मिलेंगे 60 करोड़ 50 लाख रुपए
- विधायकों के वेतन, भत्तों में हर साल होगी बढ़ोतरी, बनाए जाएंगे नियम
- पत्रकारों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शुरू की जाएगी छात्रवृत्ति योजना
इसीके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब समाप्त हुआ. साथ ही वित्तीय और विनियोग विधेयक को किया पारित गया वहीं विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई.