VIDEO: राज्य स्तरीय महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, पहली बार सभी 33 जिला संघों की टीमें खेल रही, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला टी- क्रिकेट टूर्नामेंट का आज से आगाज हो गया. पहली बार सभी 33 जिला संघों की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. पहले ही दिन टूर्नामेंट में कई उलटफेर देखने को मिले, तो कई खिलाड़ियों ने उपलब्धियां भी हासिल की. चित्तौडगढ़ की तरफ से खेलते हुए सुमित्रा जाट ने जहां टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया, वहीं सीकर के खिलाफ सिरोही की टीम महज 4 रन पर ढेर हो गई. सिरोही के दस बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गई. आरसीए की एडहॉक कमेटी ने आखिरकार घरेलू क्रिकेट की शुरुआत कर दी. आज से जयपुर व उदयपुर के विभिन्न मैदानों पर महिला टी-20 टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन शुरू हुआ. 

पहले ही दिन इस टूर्नामेंट में कई उलटफेर और हैरत करने वाले आंकड़े देखने को मिले. सीकर और सिरोही के बीच खेले गए मुकाबले में तो गजब हो गया. सिरोही की पूरी टीम महज चार रन पर आउट हो गई. उसके 11 में से 10 बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए. एक बल्लेबाज निकिता ने खाता खोला और दो रन बनाए. दो रन टीम को वाइड से अतिरिक्त के रूप में मिले. सीकर की टीम ने महज दो गेंद में ही मैच जीत लिया. सीकर को पांच रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन चार रन तो उसको वाइड के रूप में ही मिले गए. बाकी एक रन कप्तान प्रियंका चौधरी के बल्ले से आया. रोचक आंकड़ा यह भी है कि दोनों टीमों ने कुल मिलाकर पूरे मैच में नौ रन बनाए.

राज्य महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर:
-सिरोही की पूरी टीम महज 4 रन पर आउट
-11 में से 10 बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए
-सिरोही की निकिता ने खाता खोला और दो रन बनाए
-दो रन टीम को वाइड से अतिरिक्त के रूप में मिले
-सीकर की टीम ने महज दो गेंद में ही मैच जीत लिया
-सीकर को पांच रन का लक्ष्य मिला था
-सीकर को चार रन तो उसको वाइड के रूप में ही मिले गए
-दोनों टीमों ने कुल मिलाकर पूरे मैच में नौ रन बनाए

इससे पहले उद्घाटन मैच उदयपुर व करौली के बीच आरसीए एकेडमी पर खेला गया, जिसे उदयपुर ने 10 विकेट से जीत लिया. आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने टॉस कराकर और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर टूर्नामेंट की शुरुआत कराई. करौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए. उदयपुर ने बिना विकेट खोए मैच जीत लिया. डीडी कुमावत ने कहा कि अभी महिला टू्र्नामेंट का स्तर सुधारने में समय लगेगा, लेकिन हमारी पहली कोशिश यही रही कि सभी जिलों की टीमें खेले. महिला टूर्नामेंट का पहला शतक चित्तौड़गढ़ की सुमित्रा जाट के नाम रहा. सुमित्रा ने 70 गेंदों पर 102 रन बनाए. इस मैच में चित्तौड़गढ़ ने बांसवाड़ा को 102 रन से हरा दिया. 172 रन के जवाब में बांसवाड़ा की टीम 70 रन ही बना सकी.

आज ये हुए अन्य मैच: 
-जयपुर ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया
-डूंगरपुर के खिलाफ जयपुर को 33 रन का लक्ष्य मिला था
-डूंगरपुर की टीम सिर्फ 32 रन पर आउट हो गई
-इन 32 में से 19 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले डूंगरपुर को
-डूंगरपुर की एक भी बल्लेबाज 5 रन ही नहीं बना सकी
-जोधपुर ने प्रतापगढ़ को 80 रन से शिकस्त दी
-157 रन के जवाब में प्रतापगढ़ टीम 77 रन पर आउट हुई
-जोधपुर की प्रियंका चौधरी ने 69 व दृष्टि माथुर ने 55 रन बनाए
-प्रतापगढ़ ने 77 रन बनाए, इनमें 31 रन एक्स्ट्रा के थे
-झुंझुनूं ने दौसा को 9 रन से हरा दिया
-109 रन के जवाब में दौसा की टीम 100 रन बना सकी