नई दिल्ली : शेयर बाजार में फिर गिरावट आयी है. आज लाल रंग में BSE व NSE खुले हैं. इस समय BSE सूचकांक में 179.90 अंक की गिरावट है. BSE सूचकांक 83,798.59 अंक पर है.
इस समय NSE सूचकांक में 69.95 अंक की गिरावट है. NSE सूचकांक 25,693.40 अंक पर है. एशियाई बाजारों में भी मामूली गिरावट का रुख है.