नई दिल्ली: भारत और जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी नई ऊंचाई पर पहुंचेंगी. पनडुब्बी का ऑर्डर लेने और कई नौकरियां देने जर्मन चांसलर भारत आ रहे हैं. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज आज से 3 दिवसीय भारत दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ाने, 24 साल पुरानी रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने पर चर्चा करेंगे. जर्मन चांसलर दौरे के दौरान 40 हजार करोड़ का खरीद समझौता संभव है.
साथ ही जर्मनी में आईटी, स्वास्थ्य में भारतीयों को ज्यादा अवसर मिलेंगे. जर्मनी में करीब 6 लाख कामगारों की कमी, उससे आईटी, निर्माण, स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल कामगारों की जरुरत, जो भारत से संभव हो सकती है.
भारत में जर्मनी की 2000 कंपनियों से 7.50 लाख लोगों को रोजगार मिला. साथ ही भारत-जर्मनी के बीच करीब दो लाख करोड़ का कारोबार हुआ. जर्मनी की 60 फीसदी कंपनियां भारत में काम करने की इच्छुक हैं.