राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी विधानसभा में सीखेंगे राजनीति का गणित ! अभिव्यक्ति क्षमता बढ़ाने के लिए अनूठी पहल

राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी विधानसभा में सीखेंगे राजनीति का गणित ! अभिव्यक्ति क्षमता बढ़ाने के लिए अनूठी पहल

जयपुरः राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी विधानसभा में राजनीति का गणित सीखेंगे. छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की अनूठी पहल है. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी अब राजस्थान विधानसभा में बैठकर राजनीति सीखेंगे. जीवन कौशल विकास हेतु संचालित प्रबल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन होगा. 

प्रदेशभर में 'राजस्थान युवा सभा' प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाना है. ताकि वे खुले मंच पर  स्पष्ट रूप से अपने विचार रख सके. 

मेरिट के आधार पर होगा चयनः
ब्लॉक और जिले से विद्यार्थी चयनित होंगे. कार्यक्रम की 14 थीम आधारित गतिविधियां अगस्त से सितंबर तक विद्यालयों में संचालित होगी. विद्यालय स्तर पर मेरिट के आधार पर एक छात्र व एक छात्रा का चयन होगा. जो ब्लॉक स्तरीय गतिविधियों में भाग लेंगे. ब्लॉक से चयनित विद्यार्थी जिला स्तर पर पहुंचेंगे. चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय मॉक विधानसभा-राजस्थान युवा सभा में हिस्सा लेंगे.    

चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता होगी. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर 5सदस्यीय चयन समिति का गठन होगा. विद्यालय, ब्लॉक और जिला स्तर पर शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को भी समिति में शामिल करेंगे. इसके लिए विद्यालय स्तर पर बजट का प्रावधान होगा.