रूस-यूक्रेन के साथ सूडान युद्ध का सेंड स्टोन कारोबार पर असर, परिवहन करना हुआ मुश्किल

रूस-यूक्रेन के साथ सूडान युद्ध का सेंड स्टोन कारोबार पर असर, परिवहन करना हुआ मुश्किल

जयपुर: रूस-यूक्रेन के साथ सूडान युद्ध का सेंड स्टोन कारोबार पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. युद्ध से सेंड स्टोन का 70 फीसदी कारोबार प्रभावित हुआ है. मालवाहक जहाजों पर हमले से परिवहन करना मुश्किल हुआ है. 

हाड़ौती से 450 करोड़ का पत्थर दूसरे देशों में निर्यात होता है. प्रदेश में कुल उत्पादन में 70% भागीदारी हाड़ौती व बिजौलिया क्षेत्र की है. 200 कंटेनर पत्थर हर साल दूसरे देशों में निर्यात होता है लेकिन युद्ध ने इसका समीकरण बिगाड़ दिया है. और सेंड स्टोन का 70 फीसदी कारोबार प्रभावित हुआ है. 

युद्ध के चलते स्थिति सही नहीं होने के कारण नए सौदे नहीं हो पा रहे है. मालवाहक जहाजों पर हमले से माल भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि अब विदेशी हालातों के चलते 50-60 कंटेनर ही वर्तमान में निर्यात हो रहे है.