मुंबई: सुपरस्टार धर्मेंद्र को लेकर बड़ी अपडेट मिल रही है. अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है. ब्रीच कैंडी अस्पताल में उपचार जारी है. सनी देओल की टीम ने बयान जारी करते हुए लिखा है कि झूठी अफवाहें न फैलाएं, धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है.
वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. आगे के अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे. कृपया उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं. सभी से अनुरोध है कि उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें.
अभिनेता अभिनेत्री अमीशा पटेल ने X पर ये जानकारी दी. सुपरस्टार धर्मेंद्र के लिए दुआओं का दौर जारी है. देर रात कई अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे. सलमान खान, गोविंदा सहित कई अभिनेता देर रात ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे.