तन सिंह जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम आज, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई नेता होंगे शामिल

नई दिल्लीः दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में तन सिंह जन्म शताब्दी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह का जन्म शताब्दी समारोह में राजपूत समाज के राजनेता, अधिकारी, उद्योगपति, धार्मिक, सामाजिक व्यक्तित्व के अलावा अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहेंगे. 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जायजा लिया. कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्यों से भी समारोह में समाज बंधु हिस्सा लेंगे. 

वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी दिल्ली पहुंची. जहां वो जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगी. उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समारोह स्थल पहुंचे, देशभर में श्री क्षत्रिय युवक संघ से जुड़े पदाधिकारी बड़ी संख्या में समारोह स्थल पहुंच रहे है. श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह भी समारोह स्थल पर मौजूद है. 

तन सिंह बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे. उनका जन्म जैसलमेर जिले के बैरसियाला गांव में हुआ था. इसलिए यहां के लोगों का स्वत ही उनके प्रति श्रद्धा का भाव जुड़ता है. उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें वर्तमान समय में भी प्रेरणा का काम करती हैं. वे एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ, अच्छे लेखक, कुशल नेतृत्वकर्ता, सफल वकील, असाधारण उनकी प्रतिभा थी. इसलिए लाखों लोग की उनके प्रति श्रद्धा जुड़ी हुई है. जिसकी झलक आज आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिल रही है.