एशियाई गेम के लिए टीम घोषित, गायकवाड़ के हाथ में होगी कमान

नई दिल्लीः बीसीसीआई ने सितंबर में होने वाले एशियाई गेम के लिए महिला और पुरूष टीम का ऐलान कर दिया हैं. ऐसे में पुरूष टीम की कमान गायकवाड के हाथ में दी गई हैं. जबकि महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को दी गयी हैं. स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी. 

घोषित 15 सदस्यीय पुरूष टीम में कई ऐसे चेहरों को शामिल किया गये है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दमदार खेल का प्रदर्शन किया. इस टीम में रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जबकि शिखर धवन को इसमें शामिल नहीं किया गया हैं. 

एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबरः
वहीं एक नजर महिला टीम पर डाले तो हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जैसे नाम शामिल हैं. ऐसे में इन से एक ताबडतोड़ पारी की उम्मीद रहेगी. एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच चीन के हांगझोउ में किया जाएगा.

बीसीसीआई ने हाल ही में एशियाई खेलों में महिला और पुरुष दोनों टीमों को भेजने का ऐलान किया था. इससे पहले महिला टीम पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में उतरी थी. तब उसने रजत पदक अपने नाम किया था. यह तीसरी बार होगा जब क्रिकेट एशियाई खेलों का हिस्सा होगा. पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बांग्लादेश और श्रीलंका ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता है और महिलाओं में पाकिस्तान को दोनों बार सफलता मिली है. 

एशियाई खेलों के लिए महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी.

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय मेंस टीमः
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह.