जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 6 मजदूरों की मौत, अमित शाह ने की हमले की निंदा

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला हुआ है. हमले में 6 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 5 लोग  घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिये श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रैफर किया गया है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है. 

हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कार्य है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा. अपार दुःख की इस घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो लोग हैं,उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है.