अजमेरः अजमेर में आफत की बारिश ने कहर बरपाया है. गेगल थाना क्षेत्र स्थित उतडा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है. बकरियां चराने गई 4 युवतियां नाड़ी में डूब गई. जिसमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं एक युवती अचेत हो गई है.
तीनों के शव को लेकर JLN अस्पताल पहुंचे. शवों को अस्पताल के चिरघर में रखवाया गया है. अचेत युवती का अस्पताल में उपचार जारी है. मृत युवतियां आपस में बहनें हैं. सिमरन, बिलकिस, नाजिया की दर्दनाक मौत हुई है. वहीं आशु नामक युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
अनासागर में आया 17 फीट पानीः
अजमेर में बीते 32 घंटे में शहर में 200 MM बारिश हुई है. कलेक्टर लोक बंधु फिल्ड में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में मॉनिटरिंग कर रहे है. प्रशासन युद्ध स्तर पर हालत सुधारने में जुटा है, ऐसे में लोगों को राहत मिल रही है. कैचमेंट एरिया से लगातार वरुण सागर और आनासागर झील में पानी आ रहा है. वरुण सागर झील की 2.5 फीट की चादर चल रही है, वहीं अनासागर में 17 फीट पानी आया है. फिर भी शहर के 90% से ज्यादा क्षेत्रों में जल भराव नहीं है. जिन क्षेत्रों में जल भराव वहां SDRF और NDRF तैनात है. जलभराव वाले क्षेत्र से आमजन को शिफ्ट किया, वहीं फ़ूड पैकेट भी पहुंचाए है. प्रशासन ने रेस्कयू सेंटर बनाया है, सेक्टर वाइज बांट कर कार्य हो रहा है. सभी ADM,SDM, नगर निगम व ADA राहत में जुटा है.