बीकानेरः मुख्य सचिव सुधांश पंत की VC में आचरण और अनुशासन पर फोकस रहा. भजनलाल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन है. ऐसे में मुख्य सचिव ने विनम्र शब्दों में दो टूक संदेश छोड़ा. पंत ने कहा कि फ़ील्ड में लगे कलेक्टर्स हमारी प्लेइंग इलेवन है. यदि आप फ़ील्ड में बेहतर नहीं करेंगे तो फिर ये मौक़ा एक्स्ट्रा को मिलेगा
पंत का साफ संदेश रहा कि यदि डिलीवरी और परफ़ॉर्मेंस नहीं तो बदलाव तय है. इसलिए सभी फ़ील्ड में बेहतरीन काम करे. बता दें कि पंत ने जिस तरह से कड़ी बात को जिस ढंग से सॉफ्ट वर्ड्स में कहा उसकी भी ब्यूरोक्रेसी में पॉज़िटिव चर्चा हो रही है.
#Bikaner: मुख्य सचिव सुधांश पंत की VC को लेकर लक्ष्मण राघव की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) February 6, 2024
आचरण और अनुशासन पर रहा फोकस, सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, मुख्य सचिव ने विनम्र शब्दों में छोड़ा दो टूक संदेश, कहा-'फ़ील्ड...@RajGovOfficial @RajCMO @kunwarraghav pic.twitter.com/evghMJXGrv