खरगोन: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को आयुष्मान और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को एक अत्यंत सक्रिय सरकार बताया.
उन्होंने कहा इससे पहले कि लोग समस्या का सामना करें, मोदी सरकार उनकी देखभाल करती है. देश में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर खरगोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की सरकार अत्यंत सक्रिय सरकार है जो लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आयुष्मान और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं बनाकर किसी भी समस्या का सामना करने से पहले लोगों की देखभाल करती है.
बैठक को संबोधित करने से पहले, नड्डा ने मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में आने वाले खरगोन में एक रोड शो में भी हिस्सा लिया. सोर्स भाषा