इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा करेगी भजनलाल सरकार, योजना में क्या और किए जा सकते हैं सुधार?

जयपुरः राजस्थान में नई सरकार के गठन बाद योजनाओं पर समीक्षा का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा करेगी. योजना में क्या और सुधार किए जा सकते हैं. कैसे योजना को और लाभदायक बनाया जा सकता है. इसको लेकर योजना की विस्तृत समीक्षा की जाएगी. 

स्वायत्त शासन विभाग ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है. इंदिरा रसोई योजना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भेजी है. राज्य सरकार ने विभाग से रिपोर्ट तलब की थी. बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार में यह योजना शुरू हुई थी. योजना में मात्र 8 रुपए में गरीब, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि रसोई संचालक को कुल 25 रुपए का भुगतान होता है. राज्य सरकार की ओर से प्रति थाली 17 रुपए वहन किए जाते है. इंदिरा रसोई योजना का सालाना बजट है करीब 250 करोड़ रुपए है.