नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बवाल नहीं थम रहा है. अगले महीने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी प्रस्तावित है. भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजन को लेकर उठापटक हुई.
उसके बाद अब अफगानिस्तान के खिलाफ नारे बुलंद किए. पहले इंग्लैंड की संसद में अफगानिस्तान से मैच नहीं खेलने की आवाज उठी. तालिबान द्वारा महिलाओं पर अत्याचार को लेकर अधिकारों के हनन का हवाला दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नहीं थम रहा बवाल
— First India News (@1stIndiaNews) January 10, 2025
अगले महीने पाकिस्तान में प्रस्तावित है चैंपियंस ट्रॉफी, भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजन को लेकर हुई उठापटक...#ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 #Pakistan #FirstIndiaNews pic.twitter.com/22ZS9YozXk
अब साउथ अफ्रीका के खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने भी बायकॉट की धमकी दी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा-'इस मामले में वही करेगा जो ICC के मुताबिक होगा.