नई दिल्ली : सब्जियों की बढ़ती महंगाई से अक्टूबर में भी राहत नहीं है. बढ़ती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. सब्जियां इस साल 6 माह में इतनी महंगी हुई है.
जितनी महंगी पिछले दस साल में भी नहीं हुई. 14 महीने की ऊंचाई पर सितंबर में सब्जियों की महंगाई दर रही है. खुदरा बाजार में सब्जी के दाम करीब 36% बढ़े है. जो अगस्त 2024 में 10.7% बढ़े थे.
सितंबर में 9.24% खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर बढ़ी है. जबकि खाद्य थोक महंगाई पिछले महीने 9.47% बढ़ी.
#Delhi: सब्जियों की बढ़ती महंगाई से अक्टूबर में भी राहत नहीं
— First India News (@1stIndiaNews) October 16, 2024
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा लोगों का बजट, सब्जियां इस साल 6 माह में इतनी महंगी हुई, जितनी महंगी पिछले दस साल में भी...#FirstIndiaNews @mygovindia pic.twitter.com/B3vqcYl6tS