शेयर मार्केट में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में रिकॉर्ड स्तर पर आया उछाल, 2,507 अंकों की बढ़ोतरी हुई दर्ज

शेयर मार्केट में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में रिकॉर्ड स्तर पर आया उछाल, 2,507 अंकों की बढ़ोतरी हुई दर्ज

मुंबई: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर मार्केट में आज जबरदस्त उछाल आया. सेंसेक्स में आज रिकॉर्ड स्तर पर उछाल आया. आज सेंसेक्स 76,468 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 2,507 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर पर है. निफ्टी में 733 अंकों का उछाल आया. उछाल के बाद निफ्टी 23,263 पर बंद हुई.

आपको बता दें कि शेयर बाजार पर एग्जिट पोल का असर नजर आया. आज हफ्ते के कारोबार का पहला दिन बढ़त के साथ खुला. सुबह सेंसेक्स ने 2000 अंकों की उछाल लगाई. निफ्टी में बाजार खुलने के साथ ही 1000 अंकों की बढ़त मिली. शेयर बाजार पर एग्जिट पोल का असर देखा गया. प्री-ओपन में शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल आया. डॉलर के मुकालबे रुपया मजबूत हुआ. 55 पैसे की मजबूती के साथ रुपया खुला.

आपको बता दें कि एग्जिट पोल के जारी होने के बाद आज शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिली है. एग्जिट पोल के बाद आज मार्केट के लिए जबरदस्त तेजी का दिन है. आज हफ्ते के कारोबार का पहला दिन बढ़त के साथ खुला है. सेंसेक्स ने 2000 अंकों की उछाल लगाई है. जबकि निफ्टी में बाजार खुलने के साथ ही 1000 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. 

ऐसे में BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 423.94 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है. जबकि शुक्रवार को ये 412.23 लाख करोड़ रुपए पर था. यानी बाजार खुलते ही निवेशकों की कमाई में 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है. बीएसई पर 3100 शेयर ट्रेड कर रहे हैं जिसमें से 2670 शेयर बढ़त पर हैं. जिनपर एग्जिट पोल के नतीजों का असर देखने को मिल रहा है. जबकि 328 शेयर गिरावट पर है. बता दें कि वर्ष 2019 में जब एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत 300 से ज्यादा सीट पर रहने का अनुमान जताया गया था, तब शेयर बाजार में पौने चार फीसदी का उछाल देखने को मिला था. और एक बार फिर से 2024 के एग्जिट पोल के बाद बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.