IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच आज, निर्णायक मोड़ पर खड़ी दोनों टीमें

नई दिल्लीः भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला जाना है मुकाबला बोलैंड पार्क पार्ल में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज फाइनल मैच रहने वाला है. क्योंकि अभी तक दोनों टीमें 1-1 की टक्कर पर खड़ी हुई है. ऐसे में आज तीसरा मुकाबला निर्णायक साबित होगा. मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाने में सफल होगी. 

इससे पहले अभी तक की सीरीज में दो मैच खेले जा चुके है. इसके साथ ही दोनों टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. मौसम और पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस मैदान पर मैच के दौरान 36 डिग्री की गर्मी रहने का अनुमान है. यहां तक की हवा चलने की उम्मीद भी काफी कम है. इस मैच के दौरान बारिश की एक बूंद भी गिरने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. 

भारतीय टीमः
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर.

साउथ अफ्रीका टीमः
एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, मिहलाली म्पोंगवाना.