इस मानसून राजस्थान के बांधों में 86.54 प्रतिशत पानी, 34 साल में कुल भराव क्षमता का तोड़ा रिकॉर्ड

इस मानसून राजस्थान के बांधों में 86.54 प्रतिशत पानी, 34 साल में कुल भराव क्षमता का तोड़ा रिकॉर्ड

जयपुर: इस मानसून राजस्थान के बांधों में 86.54 प्रतिशत पानी आ गया है. इस बार मानसून ने बीते 34 साल में कुल भराव क्षमता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1990 से लेकर अब तक के सभी रिकॉर्ड धराशायी हो गए हैं.

बांधों की कुल भराव क्षमता 12664.43 MQM पानी की है. वहीं इस मानसून कुल भराव क्षमता का 11157.50 MQM पानी आ गया है. 1994 में  85.76 प्रतिशत तक बांधों का जलस्तर पहुंचा था. 34 साल में सबसे सूखा वर्ष 2002 का मानसून रहा था. उस दौरान कुल भराव क्षमता का मात्र 30.87 प्रतिशत पानी था.

राजस्थान में मानसून से जुड़ी अपडेट:
अगर बात करें राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश की तो बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के 57 स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है. भरतपुर के अजान बांध पर 60 एमएम बारिश की गई. बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 33 एमएम बारिश की गई. सलूंबर के झल्लारा में 29 एमएम बारिश की गई. राजसमंद में 23 एमएम बारिश दर्ज की गई. राजस्थान के 18 जिलों में दर्ज की बारिश गई.

राजस्थान के 10 जिलों से हो चुकी है मानसून की विदाई: 
बता दें कि राजस्थान के 10 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. मौसम विभाग के के अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो गया है.