नई दिल्लीः इस बार होने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर शेड्यूल सामने आ गया है. 29 जून से यात्रा का आगाज होगा. जबकि 19 अगस्त को अमरनाथ यात्रा समाप्त होगी. जिसके लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी.
यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल एप्लिकेशन श्री अमरनाथजी यात्रा से भी रजिस्ट्रेशन हो सकता है.
बता दें कि यात्रा के लिए यात्री 15 अप्रैल से शुरू होने वाले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अपना पंजीकरण करवा सकेंगे. पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी है. इसलिए देश भर के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनने वाले अस्पतालों व डॉक्टरों की टीमों की सूची जारी की जाएगी.
ऐसे में हर बार की तरह ही इस बार भी भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लोग आस्था में डूबे नजर आएंगे.