चोरी के शक में तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई, दुकनदारों ने इसलिए किया शक

चोरी के शक में तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई, दुकनदारों ने इसलिए किया शक

फतेहपुर: फतेहपुर शेखावाटी में सावन के पहले सोमवार को साधु के भेष मे आए तीन युवकों की लोगों ने चोरी के शक मे जमकर पिटाई कर दी. फतेहपुर के लोगों ने साधु के भेष में आए तीन  युवकों को पकड़ लिया और जमकर पीटा. भीड़ में से कुछ लोग उसका नाम पूछते रहे. -घूंसों से पीटते रहे. युवक बचाने के लिए मिन्नत करते रहा, फिलहाल इस मामले में काई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

लोगों का आरोप था कि तीनों युवक एक साथ साधु के भेष में आए और एक दुकान से देखेते देखते अगुठी  चोर  कर ली. मामला आशाराम मन्दिर के पास का है. जंहा तीनों साधुओं के पिटाई को विडियों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे तीन साधु के भेषधारीयों से दुकनदार मारपीट कर रहे है.  विडियों सोमवार दोपहर दोपहर करीब 1 बजे बाद का है. तीनो युवकों को दकनदारों ने पुलिस के हवालें कर दिया है. 

पुलिस के एसआई धन सिंह ने बताया ये तीनों अपने आप को नाथ कलबेलिया साधू बता रहे है. फतेहपुर से सालासर जा रहे थे. ये युवक पजांब के बरनाला के है जो कालबेलिया नाथ समप्रदाय से है. इनका नाम जीवननाथ,आकाशनाथ, व लाडी है.  तीनों से कोतवाली थाने मे पुछताछ की जा रही है.