Aaj Ka Rashifal: क्या कहते है मेष और वृषभ राशि समेत 12 राशि वाले लोगों के सितारे, जानिए आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: क्या कहते है मेष और वृषभ राशि समेत 12 राशि वाले लोगों के सितारे, जानिए आज का राशिफल

जयपुरः ज्योतिष, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक डा. अनीष व्यास के अनुसार 18 अगस्त 2024, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. मेष, वृषभ और मिथुन समेत 12 राशि वालों के लिए आज क्या खुशखबरी है? जानिए आज का राशिफल

मेष राशि
मन का होना भी अच्छा, मन का न होना भी अच्छा. यदि अब तक मनमाफिक कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ तो परेशान मत हों. अब समय बेहतर आ गया है.युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें. हो सकता है कि शुक्र व मङ्गल आपको प्यार में ज्यादा ही समय दे लेकिन आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है. दिवस मंगलमय है. शुभता व सफलता के लिए भगवान शिव की उपासना करें. ऑफिस में क्रोध पर संयम रखना आपके लिए हितकर रहेगा.

वृष राशि
आज का दिन सफलताओं से भरे रहने की सम्भावना है. बहुत ज्यादा भाग दौड़ से बचें. ध्यान व योग करें. आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा. जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे. तिल का दान करें. स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. हनुमान जी की पूजा करते रहें.

मिथुन राशि
आज का दिन छात्रों लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. कॅरियर को लेकर मन प्रसन्न रहेगा. रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें. मन की एकाग्रता के लिए ध्यान व योग करें.

कर्क राशि
मित्रों संग कहीं दूर घूमने जा सकते हैं. जाँब में लगातार कुछ नवीन प्रोजेक्र्स की तरफ लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है. यदि आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे. लव लाइफ में तनाव आ सकता है. प्रेम में विश्वास को कायम रखें. शिव उपासना करते रहें.

सिंह राशि 
आप एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं. आप किसी भी कार्य में हाथ डाल देते हैं तो सफलता स्वतः मिलनी शुरू हो जाती है. किसी कन्या या तुला राशि के मित्र की सहायता मिलेगी. लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं.आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें. सही दिशा में कार्य करें. मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें. अन्न दान सबसे श्रेष्ठ दान है.

कन्या राशि 
आप आज बहुत व्यस्त हैं. पारिवारिक व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन आप बखूबी करते हैं. आप जिससे भी बात करते हैं उसको आकर्षित कर लेते हैं. यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी. किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा. छात्र सफल रहेंगे. जाँब में आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग अति उत्तम रहेगा. आप निःसंकोच अपनी समस्या उनसे शेयर करें. तिल व चावल का दान करें.

तुला राशि 
व्यवसाय में कुछ नवीन प्रोजेक्ट्स लाभान्वित करेंगे. जाँब को लेकर तनाव छोड दें. आज घूमने टहलने का दिवस है. लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी.आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी. आज खान पान में परहेज करना हितकर है. लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है. असत्य बोलने से बचें. धार्मिक पुस्तकों का दान करें.

वृश्चिक राशि 
मित्रों संग कहीं पिकनिक का आयोजन होगा. मन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा. जाँब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा. लव लाइफ बेहतर रहेगी. विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें. गुरु का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होती है.

धनु राशि 
धन के अनायास व्यय को रोकिए. अपने असंतुलित वित्तीय संतुलन को लेकर परेशान रहेंगे. बिजनेस ठीक रहेगा. स्वास्थ्य में स्किन प्रॉब्लम की समस्या आ सकती है. घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को सपर्पित करें. इस कार्य को करने से आर्थिक संताप से मुक्ति मिलेगी.

मकर राशि 
घर का आध्यात्मिक व धार्मिक वातावरण पहले से बेहतर होगा. आप एक ऊर्जावान व्यक्ति हैं. अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं. जो भी चीज मन या अन्तरात्मा की आवाज करने को मना करे वह कार्य मत करें. हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी. श्री गणपति जी को दूर्वा अर्पित करें. शनि के द्रव्य तिल व काले वस्त्र का दान करें.

कुम्भ राशि 
आप व्यवसाय में तनाव व कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं. जाँब में कुछ कार्य घर से करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे. टेंशन प्रॉब्लम दे सकते हैं. लव लाइफ में आज खूब समय देंगे. भगवान शिव मंदिर जाएं व शिवलिंग पर जलाभिषेक करें. 

मीन राशि 
व्यावसायिक गतिविधियां अब सकारात्मक दिशा में पहुँचेगी. लव लाइफ को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे. श्री कृष्ण मन्दिर जाएं. जाँब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा. धार्मिक पुस्तकों का दान करें. पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें उससे सूर्य की शुभता में आशातीत वृद्धि होती है.