महाकुंभ में स्वयं सेवकों की तैनाती करेगी योगी सरकार, श्रद्धालुओं-पर्यटकों के बेहतर अनुभव के लिए लिया फैसला

महाकुंभ में स्वयं सेवकों की तैनाती करेगी योगी सरकार, श्रद्धालुओं-पर्यटकों के बेहतर अनुभव के लिए लिया फैसला

यूपीः अगले साल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. योगी सरकार महाकुंभ में स्वयं सेवकों की तैनाती करेगी. श्रद्धालुओं की मदद के लिए कुंभ मेला मित्र तैनात होंगे. कुंभ मेला क्षेत्र में और बाहर 1000 से अधिक कुंभ मेला मित्र तैनात होंगे. 

सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. श्रद्धालुओं-पर्यटकों के बेहतर अनुभव के लिए फैसला लिया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आने वाले श्रद्धालुओं को ना हो. 

स्वयं सेवक और पुलिस कर्मियों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. 6 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को स्किल ट्रेनिंग मिलेगी. जिसमें तमाम जानकारियों के बारे में बताया जाएगा.