जम्मू-कश्मीर : कश्मीर फतह के लिए मोदी ने 'मिशन कश्मीर' शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी शंखनाद किया. डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है.
इस बार का विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है. मैं आपके इस प्यार और आशीर्वाद का बदला आपके और देश के लिए दोगुनी-तिगुनी मेहनत करके चुकाऊंगा. हम सब मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे. और यह मोदी की गारंटी है.
परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को खोखला किया है. जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर है. आप सभी यहां डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के अलग अलग हिस्सों से पहुंचे हैं. यहां आने के लिए आपने घंटों सफर किया है. इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान का नाम और निशान नहीं है.
चारों ओर जोश ही जोश है. ये चुनाव तीन खानदान और नौजवानों के बीच है. जम्मू-कश्मीर में आ रहा बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद आज अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. हम और आप मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे.