नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है. कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के लिए ट्रैक पर LPG सिलेंडर रखा गया. कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर LPG सिलेंडर रखा गया.
रेलवे ट्रैक पर रखे LPG सिलेंडर से ट्रेन टकराई. धमाका सुन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए. रविवार रात 8:25 तेज रफ्तार में बर्राजपुर स्टेशन से पास से ट्रेन गुजर रही थी. मुंढेरी क्रॉसिंग पार करते ही कुछ दूरी पर लोको पायलट को धमाका सुनाई दिया.
लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. इस दौरान कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर करीब 22 मिनट तक खड़ी रही. हालांकि ट्रेन पलटाने की साजिश में किसी नुकसान की सूचना नहीं है. मौके पर रेलवे पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले साबरमती एक्सप्रेस को भी पलटाने की साजिश रची गई थी. इस हादसे में 22 बोगियां पलट गई थीं.