दिल्ली: नितिन नबीन ने बीजेपी मुख्यालय में संबोधित करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया. कहा कि व्यक्ति जब बड़ा बनता है जब लोगों की भावना से जुड़ता है. BJP की सोच सर्वव्यापी,सर्वग्राही. सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी. आज का क्षण मेरे लिए संकल्प का क्षण. पीएम मोदी के मूलमंत्र से पूरा जनमानस जुड़ा है. बीजेपी मुख्यालय हमारे लिए तीर्थस्थल है.
मेरे लिए राजनीति सत्ता नहीं साधना है. वंदेमातरम् देश का विश्वास है. राजनीति 100 मीटर की रेस नहीं,मैराथन है. पूरे देश में परिवर्तन का दौर चल रहा है. आज का क्षण मेरे लिए संकल्प का क्षण है. राष्ट्रवाद के विचार ने ही पार्टी को शिखर पर पहुंचाया.
बीजेपी ने शून्य से शिखर तक का सफर देखाः
पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन को बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई. दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का अध्यक्ष बनने पर बधाई. लोकतांत्रिक तरीके से पूरी प्रक्रिया हुई. बीजेपी ने शून्य से शिखर तक का सफर देखा. जनसेवा और राष्ट्रसेवा के भाव से बीजेपी आगे बढ़ती है. बीजेपी का नेतृत्व परंपरा से चलता है. मैं पार्टी का कार्यकर्ता और नितिन नबीन हमारे बॉस है. नितिन नबीन की सहजता और सरलता की चर्चा है. नितिन नबीन को जो जिम्मेदारी मिली,साबित किया. विकसित भारत का निर्माण तय है. बीजेपी का कार्यकर्ता होना गर्व की बात है. नितिन नबीन ने आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन होते देखे हैं. नितिन नबीन हम सबके अध्यक्ष हैं. बीजेपी में मेंबरशिप से ज्यादा रिलेशनशिप है.
बीजेपी में अध्यक्ष बदलते हैं,आदर्श नहींः
बीजेपी में अध्यक्ष बदलते हैं,आदर्श नहीं. देश के कोने कोने के लोग बीजेपी के साथ है. बीजेपी पद से नहीं,प्रक्रिया से चलती है. बीजेपी पर जनता का विश्वास मजबूत होता जा रहा है. राजनीति शुरू करने वालों के लिए बीजेपी सर्वोत्तम है. महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी नंबर वन बनी है. चुनावों में बीजेपी का स्ट्राइक रेट अभूतपूर्व रहा है. हमने सत्ता को सुख नहीं सेवा का माध्यम बनाया है. हमने हर घर को LPG कनेक्शन से जोड़ा है. आज देश में 33 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन है. गरीबों का दर्द मैंने देखा है. बीजेपी में गरीबों का कल्याण प्राथमिकता है. कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट की अनदेखी की. देश में सबसे बड़ी चुनौती घुसपैठियों की है.