BJP ST मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह, कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा बोले-आदिवासी समाज को संगठित करेंगे, मजबूत करेंगे

BJP ST मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह, कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा बोले-आदिवासी समाज को संगठित करेंगे, मजबूत करेंगे

जयपुर: BJP ST मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आदिवासी समाज को संगठित करेंगे, मजबूत करेंगे. भाजपा के साथ जोड़ेंगे. मोदी सरकार ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया. तीन कैबिनेट मंत्री भजनलाल सरकार ने बनाए और बनेंगे, ये मैं नहीं, मदन राठौड़ बता सकते हैं. 

कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि विपक्ष ने लोकसभा में माहौल बनाया. आरक्षण, संविधान के खिलाफ है. भाजपा आरक्षण के पक्ष में है. उतना कोई पक्ष में नहीं है. संसद में नेहरू ने आरक्षण के पक्ष में नहीं होने की बात कही. नौकरियों में तो पूरी तरह पक्ष में नहीं होने की बात कही थी. विरोधी हमारे समाज को बहकाते है. डीलिमिटेशन होगा, लोकसभा और विधानसभा में आरक्षित सीटें बढ़ेंगी. टीएसपी इलाके में आरक्षण भैरों सिंह ने दिया. वसुंधरा राजे ने इसको मजबूत किया.

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जो सेवा करता है उसको आशीर्वाद देना चाहिए. फिर कांग्रेस पर प्रहार करते मदन राठौड़ कहा कि जो सेवा नहीं करें उसके कान मरोड़ना चाहिए. 5 साल वो लोग पगड़ी रख देंगे, लालच दे देंगे. आप सावधान रहो, आपको भ्रम में कोई नहीं रख सके.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गोपीचंद मीणा भाजपा के साथ एसटी समाज को जोड़ेंगे. मोदी सरकार का पहाड़ों में निवास करने वाले इस समाज पर फोकस है. भजनलाल सरकार भी इसमें प्रयास कर रही है. राजस्थान सरकार में इनकी भागीदारी है. इनको पता है कि समाज के लिए कौनसी योजना है. टीम भावना के साथ गोपीचंद काम करेंगे.