जयपुरः राजस्थान यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी आखिर 6 माह टिक पाई. जुलाई 2025 में 225 प्रदेश पदाधिकारी बनाए गए थे. लेकिन गुटबाजी के चलते कार्यकारिणी लगभग पूरी निष्क्रिय हो गई थी. यूथ कांग्रेस में तीन पावर सेंटर होने के चलते गुटबाजी बढ़ गई.
ऐसे में पूरी कार्यकारिणी को भंग करने का नेतृत्व ने कड़ा फैसला लिया. अब जल्द छोटी कार्यकारिणी का गठन होगा. सिफारिश के बजाय मेरिट पर अब पदाधिकारी मनोनीत होंगे.