जयपुर: अजब लेकिन सच.... बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के सुनवाई कार्यक्रम में कांग्रेसी भी पहुंच रहे है. आज ऐसा वाक्या देखने को मिला..भरतपुर जिले के मैनापुरा–भुसावर के पूर्व सरपंच उर कांग्रेस कार्यकर्ता सतीश पांडे भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सुनवाई की. पांडे ने कहा कि उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उनकी किसी ने नहीं सुनी, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर पूरा भरोसा है. हालांकि सुनवाई कार्यक्रम केवल बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए है.
बीजेपी का मंत्री दरबार केवल बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी यहां आकर अपनी फरियाद दे सकते है. नसुनवाई में भरतपुर जिले के मैनापुरा–भुसावर के पूर्व सरपंच और कांग्रेस कार्यकर्ता सतीश पांडे भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. पांडे ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उनकी किसी ने नहीं सुनी, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर पूरा भरोसा है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पांडे के प्रकरण पर अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए.
कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे अपनी समस्या लेकर भाजपा कार्यालय, जवाहर सिंह बेढम ने अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश बेड़म ने कहा भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि हर नागरिक की समस्या सुनी जाए और उसका त्वरित समाधान किया जाए, उन्होंने कहा जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करना हमारा संकल्प है और यही भाजपा का मूल सिद्धांत है भजनलाल सरकार पर जनता का विश्वास मजबूत है.
पेपर लीक, एसआईआर और अन्य मामलों पर बोलते हुए मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय की गंभीर अनियमितताओं का अब खुलासा हो रहा है, ओएमआर शीट में हेरफेर कर शून्य और माइनस अंक पाने वालों को मेरिट में शामिल किया गया, जिससे मेहनती युवाओं के साथ धोखा हुआ,वर्तमान सरकार ऐसे मामलों में कठोर और निष्पक्ष है जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि विपक्ष अपनी खोई हुई प्रासंगिकता बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है, लेकिन राजस्थान में पेपर माफिया और अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है. सरकार कानून के दायरे में रहकर हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.