नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का अभिवादन किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान हुआ. नितिन नबीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. बीजेपी मुख्यालय में नितिन नबीन का भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी ने माला पहनाकर स्वागत किया. नितिन नबीन बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा गया था. दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई. इसके बाद नितिन नबीन के भाजपा अध्यक्ष चुने जाने का आधिकारिक ऐलान हुआ.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, पार्टी के पदाधिकारी मौजूद है. इससे पहले नितिन नबीन दिल्ली में भगवान वाल्मीकि मंदिर, गुरुद्वारा बंगला साहिब और झंडेवालान मंदिर गए. दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है.