नई दिल्ली : मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द अपर्णा यादव से तलाक लेंगे. उसने मेरे पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद किया. मैंने अपर्णा से शादी की ये मेरी बदकिस्मती है.
अपर्णा को अपनी ही चिंता है. वो सिर्फ मशहूर होना चाहती है. वो सिर्फ फेमस और प्रभावशाली बनना चाहती है. अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि उसे सिर्फ़ अपनी ही चिंता है. मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी, और मैं बदकिस्मत था कि मुझे उससे शादी करनी पड़ी.
मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक का सोशल मीडिया पोस्ट
-अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव का बयान
-'जल्द से जल्द अपर्णा से तलाक लूंगा'
-'मेरे पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद किया'
-'मैंने अपर्णा से शादी की ये मेरी बदकिस्मती है'
-'अपर्णा को अपनी ही चिंता है'
-'वो सिर्फ मशहूर होना चाहती है'
-'वो सिर्फ फेमस और प्रभावशाली बनना चाहती है'