जयपुरः आगामी निकाय पंचायत चुनावों से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन राजस्थान आ सकते है. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करने आ सकते है. बीजेपी के राज्य के नेताओं ने दिल्ली में नितिन नबीन को राजस्थान आने का निमंत्रण दिया. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आतिशबाजी हुई.
दिल्ली में सीएम भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पार्टी के प्रमुख नेताओं ने नितिन नबीन को शुभकामना दी. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के घोषणा के अवसर पर रहे मौजूद राजस्थान के नेताओं ने नितिन नबीन को राजस्थान आने का निमंत्रण दिया. आगमी निकाय पंचायत चुनावों से पहले नितिन नबीन आ सकते है राजस्थान. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आ सकते है राजस्थान. इस अवसर पर राज्य बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से होगा संवाद. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खुशी में आतिशबाजी की गई. बीजेपी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी,भूपेंद्र सैनी, मिथलेश गौतम राखी राठौड़, शंकर गोरा समेत प्रमुख नेता रहे मौजूद
राजस्थान से नितिन नबीन का पुराना रिश्ता रहा है. राज्य के कई नेताओं से उनका गहरा जुड़ाव रहा है. युवा मोर्चा के जमाने से संबंध रहे है. नितिन नबीन जब कार्यकारी अध्यक्ष बने थे तब से ही वे राजस्थान के नेताओं से मिल रहे है SIR को लेकर लगातार अपडेट ले रहे थे. उनके आगमन से राज्य बीजेपी में ऊर्जा का संचार होगा. बंगाल चुनाव को लेकर भी नितिन नबीन राजस्थान के नेताओं को वहां भेजने वाले है पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में मारवाड़ी रहते है.