सिरोही: गुजरात के इक़बालगढ़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. आबू-पालनपुर हाईवे पर ट्रक व SUV की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई है. एक महिला सहित 6 लोगों की मौत हुई है वहीं तीन अन्य घायल हो गए हैं.
9 लोग एक मरीज के इलाज के लिए SUV से पालनपुर जा रहे थे. गुजरात से राजस्थान की ओर ट्रक जा रहा था. डिवाइडर तोड़कर SUV को चपेट में लिया. ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है. एक मृतक माउंट आबू निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल, अमीरगढ़ पुलिस की ओर से तहकीकात की जा रही है.
गुजरात के इक़बालगढ़ के पास भीषण सड़क हादसा
-आबू-पालनपुर हाईवे पर ट्रक व SUV की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत
-एक महिला सहित 6 लोगों की मौत, तीन अन्य हुए घायल
-9 लोग एक मरीज के इलाज के लिए SUV से जा रहे थे पालनपुर
-गुजरात से राजस्थान की ओर जा रहा था ट्रक
-डिवाइडर तोड़कर SUV को लिया चपेट में
-ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से हुआ फरार
-माउंट आबू निवासी बताया जा रहा एक मृतक
-फिलहाल, अमीरगढ़ पुलिस की ओर से की जा रही तहकीकात