यूपीः यूपी के बहराइच आदमखोर भेड़िये का आंतक के चलते भय का माहौल बना हुआ है. लोग दहशत में रात की नींद काट रहे है. इसी बीच वन विभाग की टीम एक और सफलता हाथ लगी है टीम ने एक और भेड़िया पकड़ा है. जबकि फिलहाल छठे भेड़िए की तलाश की जा रही है.
वन विभाग ने सिसैया चुरमन में पांचवां भेड़िया पकड़ा. इससे पहले 4 भेड़िये पकड़े जा चुके है. प्रभावित इलाके में पुलिस और वन विभाग की टीमें दिन-रात गश्त कर रही है आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने जाल, पिंजरे और ड्रोन कैमरे लगवाए. जिसके जरिए नजर रखी जा रही है.
बता दें कि आदमखोर भेड़िये के आंतक से लोगों के मन में दहशत बैठ गई है. लोग रात में चैन की नींद नहीं सो रहे है. और रातभर जाकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे है. ताकि कि किसी प्रकार की घटना नहीं हो जाए. वन विभाग का कहना है कि महसी तहसील इलाके में छह भेड़ियों का एक झुंड है जो बच्चों को निशाना बना रहा है. अभी तक भेड़ियों के हमले में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए है. फिलहाल छठे भेडिए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है.