भारतीय शेयर बाजार के लिए आज निराशाजनक दिन, निफ्टी 38 अंक तो सेंसेक्स 188.50 अंक नीचे जा फिसला

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज निराशाजनक दिन रहा. दोपहर के कारोबारी सत्र में निफ्टी ने 22,783 अंकों के लाइफटाइम हाई को छुआ था, लेकिन बाजार बंद होने से पहले तेज गिरावट के चलते बाजार औंधे मुंह गिरे.
 
निफ्टी 38 अंक तो सेंसेक्स 188.50 अंक नीचे जा फिसला. सेंसेक्स 188.50 अंकों की गिरावट के साथ 74,482 पर बंद हुए. 

आज के कारोबार में IT स्टॉक्स में बिकावली देखने को मिली. बैंकिंग, फार्मा,FMCG, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स भी गिरकर बंद हुए.