सौम्या गुर्जर के महापौर के कार्यकाल का आज अंतिम दिन, 5 साल के कार्यकाल में किए गए नवाचारों को लेकर दी जानकारी 

सौम्या गुर्जर के महापौर के कार्यकाल का आज अंतिम दिन, 5 साल के कार्यकाल में किए गए नवाचारों को लेकर दी जानकारी 

जयपुर: ग्रेटर नगर निगम में महापौर सौम्या गुर्जर का आज अंतिम कार्य दिवस है. महापौर सौम्या गुर्जर अंतिम दिन मीडिया से रूबरू हुई. पांच साल के कार्यकाल में किए गए नवाचारों को लेकर जानकारी दी. महापौर सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता, सड़क, सीवरेज सहित अन्य कार्यों को लेकर जानकारी दी. बायोमेट्रिक मशीन से अधिकारियों की उपस्थिति, निगम मुख्यालय में महिला कार्मिकों के लिए क्रेच बनाना, सफाई में निगम का 16वां स्थान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वृद्धजनों के लिए अटल सेवा केंद्र का निर्माण हुआ.

महापौर सौम्या गुर्जर ने फायरमैनों के कार्य की तारीफ की. महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि पांच साल में 13.5 लाख पौधे निगम क्षेत्र में लगाए गए. 5 साल में 61 हजार नई लाइटें,2.68 हजार विद्युत फेज वायर,231 हाइमास लाइट लगाई गई. आर्थिक रूप से इस कमजोर छात्रों के लिए ई-लाइब्रेरी बनवाई. जिसमें फ्री वाई-फाई की सुविधा भी लगाई गई.

आपको बता दें कि महापौर सौम्या गुर्जर की आज अधिकारियों के साथ अंतिम बैठक है. 50 लाख के विकास कार्यों के शिलान्यास पर चर्चा हो रही है. हर जोनवार महापौर विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ले रही है. पीएम स्वनिधि,पट्टा वितरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा कर रही है. सभी जोन में लंबित प्रकरणों पर भी महापौर फीडबैक ले रही है.