सीकर: रींगस के खाटूश्यामजी के सतरंगी लक्खी मेले का आज छठां दिन है. श्याम नगरी में दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे है. बाबा श्याम के जयकारे लगाते श्याम भक्त श्याम दरबार में पहुंच रहे है. लक्खी मेले को लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया. हर दूसरे दिन ओरिजनल फूलों से सजावट हो रही है.
बाबा श्याम का विदेशी फूलों से प्रतिदिन श्रृंगार हो रहा है. महाभारत का चित्रण शीश के दानी, राधे कृष्ण, शंकर भगवान से वरदान मांगते बर्बरीक झांकियां भक्तों का मन मोह रही है. मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर व मेला प्रभारी ASP गजेंद्र सिंह जोधा व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
मेले में 7000 पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभाले हुए है. 400 CCTV कैमरों से निगरानी हो रही है. अब तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए.