ENG vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़त आज, पिछले टूर्नामेंट का बदला लेने उतरेगी कीवी टीम

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड में आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जाना है. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में एक ओर जहां कीवी टीम के सामने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बड़ी चुनौती रहने वाली है तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लिश टीम जीत हासिल करके अपने सफर का शानदार आगाज करना चाहेगी. 

मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. जो भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले साल 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था. जहां मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर कराया गया. लेकिन सुपर ओवर भी बराबरी के स्कोर पर खत्म होने पर. बाउंड्री काउंटींग के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. 

वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अभी तक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 95 मैच खेले गये है. जिसमें दोनों ही टीमों ने 44-44 मैच जीते है. जबकि 3 टाई रहे और 4 मुकाबले बेनतीजा घोषित किये गये.
 
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीमः
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीमः
डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.