आईपीएल में आरसीबी और कोलकाता के बीच मुकाबला आज, क्या बारिश बनेगी खलल?

नई दिल्लीः आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है. फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी. मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों के बीच में सीजन का दूसरा मुकाबला जीतने की दौड़ देखने को मिलेगी. 

पिच पर बल्लेबाजों की मौज रहती है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. इसके अलावा तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बना रहा है. 

वहीं अगर बात करें तापमान की तो बैंगलोर में तापमान सहीं रहने वाला है. बारिश की कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.कहा जा सकता है. कि मुकाबले में फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवनः
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.