पिछले मानसून से आगे निकला बांधों में कुल भराव क्षमता का आंकड़ा, अब तक 66.15 प्रतिशत आया पानी

पिछले मानसून से आगे निकला बांधों में कुल भराव क्षमता का आंकड़ा, अब तक 66.15 प्रतिशत आया पानी

जयपुर : राजस्थान के बांधों में पानी की ताजा अपडेट जारी हो गई है. पिछले मानसून से बांधों में कुल भराव क्षमता का आंकड़ा आगे निकल गया है. पिछले साल 26 अगस्त तक कुल भराव क्षमता का 65.89 प्रतिशत पानी था. 

इस साल अब तक कुल भराव क्षमता का 66.15 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में आया 381.65 MQM पानी आया है. अकेले जयपुर संभाग में पिछले साल से 14 प्रतिशत ज्यादा पानी आया था,

जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 66.60 प्रतिशत पानी आ गया है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 83.78 प्रतिशत पानी आ गया है. कोटा संभाग के बांधों में पिछले साल से 10.50 प्रतिशत ज्यादा पानी आ गया है.

बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 65.18 प्रतिशत पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 41.09 प्रतिशत पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 34.42 प्रतिशत पानी आ गया है.

अगर बात करें बीसलपुर बांध की तो बीसलपुर बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. बांध का वर्तमान जलस्तर 313.72 आरएल मीटर पहुंच गया है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.80 मीटर है. बांध में इस मानसून अब तक 9 महीने के पानी की आवक हुई है. त्रिवेणी में बनास, भेड़च और मेनाली से पानी की आवक जारी है. यही कारण है कि बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है.