जयपुर: तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के चलते डेलिगेट्स की मेहमाननवाजी के लिए पर्यटन विभाग ने प्लान बनाया है.जयपुर के पर्यटन स्थलों पर मेहमानों के जाने की विशेष व्यवस्था की गई है.
पर्यटन विभाग ने 20 से अधिक गाइडों की लिस्ट तैयार की है. पर्यटन स्थलों पर मेहमानों के मनोरंजन के लिए लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. पर्यटन विभाग ने मेहमानों के स्वागत के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है. पिंकसिटी टूर प्लान को इन्वेस्टर्स किट में शामिल किया गया है.
#Jaipur: तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट
— First India News (@1stIndiaNews) December 6, 2024
डेलिगेट्स की मेहमाननवाजी के लिए पर्यटन विभाग ने बनाया प्लान, जयपुर के पर्यटन स्थलों पर मेहमानों के जाने की विशेष...#RajasthanWithFirstIndia #RisingRajasthan @my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/ic8sinKYF8