जयपुर: दमदार डायलॉग, जबरदस्त फाइटिंग..जी हां हम बात कर रहे है मूवी जाट की. ये मूवी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मूवी रिलीज से पहले मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया. इस मूवी में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल नजर आएंगे. सनी देओल बड़े पर्दे पर दमदार किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. सिनेमा लवर्स अभिनेता की मोस्ट अवेटेड मूवी 'जाट' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें रणदीप हुड्डा खलनायक के किरदार में दिखाई देंगे.
मूवी के विलेन का नाम राणातुंगा:
मैत्री मूवी के बैनर तले बनी जाट मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और मूवी की तमाम कास्ट मौजूद रही. जाट फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल हमेशा की तरह दमदार एक्शन करते दिखाई दिए. इस मूवी के विलेन का नाम राणातुंगा है, जिसका किरदार पॉपुलर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने निभाया है. उनका किरदार इस बार थोड़ा खूंखार है और पूरा गांव उनसे डरता है. पूरे गांव में उनका खौफ होता है. रणदीप ने विलेन के रोल में इंप्रेस किया है और उनके दमदार डायलॉग भी मूवी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
ट्रेलर में सनी देओल की दमदार एंट्री:
जाट मूवी के ट्रेलर में सनी देओल की दमदार एंट्री दिखाई गई है. अभिनेता ने कई दमदार डायलॉग्स से लोगों का दिल जीत लिया है. वे आते ही दुश्मनों पर भारी पड़ते दिखाई देते है. उनका एक डायलॉग है, जान की कीमत को जानकर भी जान को जोखिम में डालने वाला, इसके बाद वह आगे कहते हैं कि मैं जाट हूं. इसके अलावा, ट्रेलर के लास्ट में उनका एक और डायलॉग चर्चा में आया है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में साउथ सिनेमा को ललकार दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि ये ढ़ाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है और अब साउथ देखेगा.