होली पर ट्रेनें हुई फुल, रेलवे ने 5 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए अलग-अलग श्रेणी के डिब्बे

होली पर ट्रेनें हुई फुल, रेलवे ने 5 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए अलग-अलग श्रेणी के डिब्बे

जयपुर: होली पर पैसेंजरों की आवाजाही के लिए रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं. जिसके चलते लंबी वेटिंग चल रही है. तो वहीं रेलवे ने डिब्बे बढ़ा दिए हैं. 5 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर  में 23 मार्च से 1 अप्रैल व भगत की कोठी से 24 मार्च से 2 अप्रैल तक डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है. ट्रेन में 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों कि अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. 

22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर में 22-31 मार्च तक व दिल्ली सराय से 24 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

वहीं 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय से 22 से 31 मार्च तक तथा उदयपुर सिटी से 23 मार्च से 1 अप्रैल तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.