भारतीय शेयर बाजार में 'सुनामी', 2,470 अंक लुढ़का सेंसेक्स, जबकि निफ्टी में 738 अंकों की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में 'सुनामी', 2,470 अंक लुढ़का सेंसेक्स, जबकि निफ्टी में 738 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबारी सत्र के पहले दिन सुनामी देखने ​को मिली. आज सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 2,470 अंक लुढ़का, जबकि निफ्टी में 738 अंकों की गिरावट आई. शेयर बाजार आज सुबह से खुलने के बाद से लाल निशाने पर सेंसेक्स-निफ्टी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप धड़ाम हुआ. 10.24 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद 446.92 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप रहा. 

शुक्रवार को निवेशकों के 4.56 लाख करोड़ रुपए डूब गए थे. आपको बता दें कि आज सुबह से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबार सत्र के पहले दिन 1,585 अंकों की गिरावट आई.सेंसेक्स 1,585 अंक लुढ़ककर 80 हजार के नीचे आया. निफ्टी में भी 494 अंकों गिरावट दर्ज की गई. गिरावट की वजह से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. 

शेयर बाजार के लिए आज 'ब्लैक मंडे' है. बाजार खुलते ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. अमेरिका में मंदी की आहट से बाजार धड़ाम हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई. जापान के स्टॉक एक्सचेंज निक्केई में भी 7 फीसदी की गिरावट देखी गई. बैंक ऑफ जापान में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से गिरावट देखी गई. ईरान-इजरायल में बढ़ते तनाव का असर बाजार पर दिखा. मीडिल ईस्ट में तनाव की वजह से ग्लोबल मार्केट प्रभावित हो रहा.