आज दो परिसंचरण तंत्र हुए सक्रिय, राजस्थान के कई संभागों में भारी और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी

जयपुर : आज दो परिसंचरण तंत्र सक्रिय हुए है. एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा और दूसरा पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और पिलानी से होकर गुजर रही है इसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के कई संभागों में भारी और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

आज भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मध्यम से तेज बारिश सहितकहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जाताई है. झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, जयपुर जिले में कहीं-कहीं भारी और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है.

जोधपुर संभाग में आज से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम तो कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर चलेगा. 

इन इलाकों में अगले एक सप्ताह तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त तक फिर मानसून सक्रिय होगा. इस दौरान अधिकतर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है.